HTML क्या है क्या काम आती है और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी
HTML क्या
है क्या काम आती है और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी
Internet पर उपलब्ध सारा डेटा वेब डॉक्युमेंट्स के रूप में उपलब्ध है. इन डॉक्युमेंट्स को कम्प्यूटर सर्वर पर सेव कर दिया जाता है. जहाँ से URL के जरिए इन्हे कोई भी एक्सेस कर सकता है.
क्या
आपने कभी सोचा है ये वेब
डॉक्युमेंट कैसे बनाते है? किस
भाषा में लिखा जाता है, कौन
वेब डॉक्युमेंट्स को लिखता है?
यदि
आपके पास कोई जवाब नहीं है तो कोई बात. क्योंकि इसका जवाब हम आपको दे रहे हैं.
वेब
डॉक्युमेंट्स को HTML Language में
लिखा जाता है. जो एक मार्कअप लैंगुएज है. यह वेब डॉक्युमेंट्स का आधार होती है.
अब
सवाल आता है यह HTML क्या होती है – What is HTML in Hindi?
कितना
आसान सुनाई पढता है. एक साधारण सवाल है. हाँ साधारण, लेकिन एक उपयोगी प्रश्न जो
प्रत्येक HTML सीखने
वाले को जानना जरूरी है. क्योंकि यह तो बुनियाद है.
हम जिस भाषा में कार्य कर रहे है या चाहते है उसके बारे में तो हमें पता होना ही चाहिए. आइए, जानते है कि HTML क्या है?
clickHTML क्या है?
HTML एक MarkUp Language
है, जिसे वेब डॉक्युमेंट (वेब पेज)
बनाने के लिए विकसित किया गया है. इसका विकास 90 के दशक में हुआ था. यह एक वेब पेज
का आधार होती है और वेब पेज एक वेबसाइट का आधार होते है. HTML वेब डॉक्युमेंट को बनाने के किए ‘Tags’ का इस्तेमाल करती है.
अब एक
विचार जरूर आपके मन में खलबली मचा रहा होगा और ये होना भी चाहिए.
वह
क्या है?
ऊपर HTML को Markup Language कहा गया है? लेकिन, ये Markup Language है क्या? आइए, इसे भी जानते है.
HTML Full Form in Hindi
HTML की Full Form या पूरा नाम Hypertext
Markup Language होता
हैं. जिसमें प्रत्येक शब्द का अलग-अलग मतलब होता हैं. आइए अब प्रत्येक शब्द का
अर्थ जानते हैं. और समझते है कि HTML को Markup Language क्यों
कहा जाता हैं?
Hypertext
हाइपरटेक्स्ट
वह तरीका है जिसके द्वारा वेब को Explore किया जाता है. यह एक साधारण
टेक्स्ट ही होता है. लेकिन, Hypertext अपने
साथ किसी अन्य टेक्स्ट को जोड़े रखता है. जिसे माउस क्लिक, टैप से या कुंजि दबाकर सक्रिय किया
जाता है.
इसकी
यही विशेषता इसे साधारण टेक्स्ट से अलग करती है. हाइपरटेक्स्ट को हाइपरलिंक कहते है.
HTML के Anchor (<
a >) Tags के
द्वारा किसी भी टेक्स्ट को हाइपरलिंक बनाया जा सकता है. इसके अलावा, इमेज्स, वीडियो, साउण्ड आदि को भी हाइपरलिंक बनाया
जा सकता है. इस प्रकार का लिंक डेटा Hypermedia कहलाता है.
Hypertext की एक और विशेषता होती है कि यह
रेखीय (linear) नही
होता है अर्थात हाइपरटेक्स्ट को किसी भी क्रम में सक्रिय किया जा सकता है.
Markup
HTML वेब डॉक्युमेंट बनाने के लिए “HTML Tags” का उपयोग करती है. प्रत्येक HTML Tag अपने बीच आने वाले टेक्स्ट को किसी
प्रकार में परिभाषित करता है. इसे ही Markup कहते है. “<i>” एक HTML Tag है जो
अपने बीच आने वाले टेक्स्ट को तिरछा (italic) करता है.
इसे
एक उदाहरण से समझते है.
हम एक
शब्द लेते है, ‘teachask’ जिसे साधारण लिखा गया है. जो हमें
आम टेक्स्ट की तरह ही सीधा “teachask” दिखाई दे रहा है. अब हम इसे HTML के द्वारा Markup करते है. और Markup मे हम इसे तिरछा करते है. जब teachask को इन दोनो चिन्हों <i> </i> के बीच इस तरह <i> teachask</i> लिखा जायगा तो यह शब्द इस तरह
तिरछा “teachask” दिखाई
देगा. अर्थात इसे तिरछा (italic) Markup किया
गया है.
इस
पूरी प्रक्रिया को ही मार्क अप करना कहता है. और वेब पर मौजूद सभी वेब डॉक्युमेंट
इसी तरह फॉर्मेट किए जाते हैं.
Language
HTML एक भाषा है. क्योंकि यह वेब
डॉक्युमेंट बनाने के लिए code-words का
इस्तेमाल करती है. जिन्हें Tags कहते है. और इन Tags को लिखने के लिए HTML का syntax भी है. इसलिए यह एक भाषा भी है.
नीचे HTML का Syntax दिखाया गया है.
इसके
तीन मुख्य भाग होते है. जो क्रमश: Element, Tags और Text है.
HTML Element, HTML Tag से मिलकर बनता है. Angel Bracket के बीच जो शब्द या अक्षर लिखा होता
है, इसे HTML Tag कहते है. यह दो प्रकार का होता है.
पहला, Opening tag और
दूसरा Closing tag. और
अंतिम भाग होता है टेक्स्ट जो HTML Tag के बीच लिखा जाता है.
HTML का इतिहास – HTML History in Hindi
आइए
अब हम HTML की
दुनिया में थोड़ा पीछे चलते है और इसके इतिहास को जानने कि एक कोशिश करते है.
HTML का विकास 90 के दशक में हुआ था और अभी भी जारी
है. क्योंकि HTML एक
लगातार विकास करने वाली भाषा है. इसके अब तक कई संस्करण आ चुके है.
यह
भाषा माननीय Sir Tim Berners Lee के दिमाग की उपज है. सबसे पहले
इन्होने ही HTML का
उपयोग किया था.
वर्तमान
समय में HTML के
विकास का जिम्मा एक संस्था “World Wide Web Consortium (W3C)” के पास है. यह संस्था ही अब HTML का ख्याल रखती है. आइए जानते है अब
तक आए HTML के
संस्करणों के बारे में.
HTML
यह
संस्करण SGML –Standard Generalized Markup Language का रूप था. HTML प्राथमिक संस्करण है.
इसके
द्वारा टेक्स्ट को Structure किया
जा सकता था. इसके लिए कुछ Tags का
निर्माण किया गया था और इस संस्करण का कोई नाम नही था इसे सिर्फ HTML कहा गया. लेकिन HTML के अगले संस्करणो के नाम थे. इसलिए
सुविधा के लिए इस संस्करण को HTML 1.0 भी कहा जाता है.
जो HTML Tags इस समय उपयोग में लिये जाते थे, कुछ Tags आज भी मौजूद है. जो हम HTML पर कार्य करते समय काम में लेते
है.
HTML 2.0
HTML के प्राथमिक संस्करण के बाद एक
समूह IETF – Internet Engineering Task Force द्वारा HTML के अगले संस्करण का नामकरण किया
गया. यह HTML 2.0 संस्करण
कहलाया जिसे 1995 में
प्रकाशित किया गया था.
इस
संस्करण में कुछ नयी विशेषताएँ जोड़ी गई जिसमें ‘Image
Tag‘ सबसे
महत्वपूर्ण था. लेकिन अभी Internet ज्यादा
लोकप्रिय नही हुआ था.
HTML 3.0
इस
समय तक HTML और
इंटरनेट अपनी छाप छोड चुके थे और दोनो लोकप्रिय होने लगे थे. अब पहल से ज्यादा लोग
इससे जुड चुके थे. अधिक से अधिक लोग HTML सीखना चाहते थे और Internet से जुडना भी चाहते थे.
इसलिए
HTML के
अधिक उपयोग के कारण इसमे कुछ उलझने पैदा हो गई थी. जो Standard इसमें तय किया था लोग उसमें
परिवर्तन करने लगे थे. जिससे इसकी एकरूपता समाप्त होने लगी थी. इसलिए HTML का अगला संस्करण तैयार किया गया जो
HTML 3.0 था.
लेकिन इसे कभी भी प्रकाशित नही किया गया.
HTML 3.2
HTML 1.0 के प्रकाशन और HTML 3.0 की सिफारिश तक एक संगठन का उद्भव
हो चुका था, जो HTML भाषा के लिए कार्य करने के लिए बना
है. इसे W3C – World Wide Web Consortium के नाम से जाना जाता है.
W3C के द्वारा 1997 में HTML 3.0 की सिफारिशों के साथ HTML का अगला संस्करण HTML 3.2 का प्रकाशन किया गया. इसमें HTML के दोनों संस्करणों से ज्यादा
विशेषता थी.
HTML 3.2 के
द्वारा अब HTML Document को और
अधिक तरीके से बनाया जा सकता था. इस संस्करण में कई नये ‘Attribute’ को जोडा गया जो डॉक्युमेंट के structure से ज्यादा उसकि ‘style’ के लिए थे. लेकिन, इस समय तक HTML को पढ़ने वाले यानि ‘ Browsers ‘ बहुत धीमें थे. ये अभी भी HTML 3.2 के सभी विशेषताओं को सपोर्ट नही
करते थे.
HTML 4.0
अब Internet काफि लोकप्रिय हो चुका था. अधिक से
अधिक लोग HTML सीखना
चाहते थे. और जो पहले से ही इससे जुड़े थे. वे HTML से ज्यादा चाहने लगे. इसलिए इस
रिक्त स्थान को भरने करने के लिए HTML का अगला संस्करण HTML 4.0 का प्रकाशन किया गया.
और अब
तक ‘Style Sheet’ भी
अपना स्थान बनाने लगी थी. इसलिए इस संस्करण में कुछ और विशेषताएं जैसे; frame,
script, stylesheet आदि
को जोडा गया. और इसे पढने वाले ब्राउजर भी अब कुछ एडवांस हो चुके थे. तथा HTML के अधिकतर विशेषताओं को पढ सकते
थे. यह HTML के
इतिहास में एक बड़ा बदलाव था.
HTML 4.01
HTML का अगला संस्करण HTML 4.01 था जो HTML 4.0 का संशोधित संस्करण है. इसे W3C द्वारा 1999 में प्रकाशित किया गया था. आज लगभग
वेबसाइट इसी संस्करण में बनी हुई है.
HTML 5
HTML का सबसे नवीनतम संस्करण HTML 5 है. इसमे HTML 4.01 कि विशेषताओं के अलावा XML कि विशेषताओं को भी जोडा गया है.
यह संस्करण धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहा है. और काफि लोकप्रिय हो चुका है.
HTML का उपयोग कहाँ और कैसे किया जाता है?
HTML का उपयोग कहाँ किया जाता है?
यह एक
साधारण और बेतुका सवाल लग सकता है. मगर, इसे गहराई से सोचने पर इसकी असलियत
का पता चलता है.
आप
पहले ही जान चुके है कि एचटीएमएल का उपयोग वेब डॉक्युमेंट बनाने के लिए किया जाता
है. मगर, यह
सिर्फ वेब डॉक्युमेंट बनाने तक सीमित नहीं है.
क्योंकि
HTML वेब
का आधार है. इसके बिना वेब का निर्माण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
HTML Document बनाने के अलावा इसका उपयोग यहाँ भी
खूब किया जाता है.
·
Web Page Development
·
Navigation
·
Game Development
·
Responsive Graphics
·
Web Document Formatting
हमने
ये तो जान लिया है कि HTML का
उपयोग (HTML Uses in Hindi) कहाँ किया जाता है.
आइए, अब जानते है इसे कैसे इस्तेमाल
करते है. अर्थात HTML से
वेबपेज (वेब डॉक्युमेंट) कैसे बनाते है?
एचटीएमएल
से वेबपेज बनाना बहुत ही आसान है. इसे हम एक उदाहरण से समझते है.
निर्देश:-
·
नीचे जो HTML Code दिया गया है. उसे हू-ब-हू कॉपी कीजिए.
·
फिर इस कोड को किसी टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम (नोटपेड) में पेस्ट कर दीजिए.
·
इसके बाद इस फाइल को .html फाइल एक्सटेंशन लगाकर सेव कर
दीजिए.
·
सेव करने के बाद इस फाइल को किसी भी ब्राउजर में ओपन करें.
·
आपका वेबपेज तैयार हो गया है.
HTML Example:
<!DOCTYPE HTML>
<HTML>
<HEADER>
<TITLE>My First
HTML Document</TITLE>
</HEADER>
<BODY>
<H1>This is
Heading of Document</H1>
<P>This is first
paragraph of this document.</P>
<P>This is second
paragraph of this document. You can add as many paragraphs as possible like
this.</P>
</BODY>
</HTML>
HTML कैसे सीखें – How to Learn HTML in Hindi?
इस
वेब प्रोग्रामिंग भाषा HTML को
सीखना बहुत ही आसान है. आप कुछ ही घंटों की ट्रैनिंग से अपना खुद का वेब
डॉक्युमेंट बनाने में कामयाब हो जाते है.
नीचे
हम एचटीएमएल सीखने के अलग-अलग तरीके बता रहे है. जिनके द्वारा आप खुद घर बैठे HTML सीख सकेंगे.
1. ऑनलाइन सीखें
2. वेब डिजाइनिंग कोर्स जॉइन करें
3. किताबें खरिदें
4. ऑफलाइन ट्युटोरिंग लें
5. यूट्यूब से सीखें
#1 ऑनलाइन सीखें
आजकल डिजिटल शिक्षा का बोलबाला है. इसलिए, आप अपने हिसाब से किसी ऑनलाइन
सोर्स से Free HTML Training लें
सकते है.
इंटरनेट
पर सैकड़ों साइट मौजूद है. जो एचटीएचएल की फ्री ट्रैनिंग दे रहें है. नीचे कुछ
लोकप्रिय वेब पोर्टल का
नाम दिया जा रहा है. जहाँ से आप फ्री में एचटीएमएल सीख सकते हैं.
·
W3Schools.com
·
Udemy.com
#2 वेब डिजाइनिंग कोर्स जॉइन करें
यदि
आप ऑनलाइन नही सीख सकते है. और आपको परंपरागत शिक्षा प्रणाली ही अच्छी लगती है. तो
आप किसी भी नजदीकि इंस्टीट्युट में जाकर वेब डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लें सकते
है.
इस
कोर्स में आपको HTML के
साथ अन्य वेब तकनिकों जैसे सीएसएस एवं जावा स्क्रिप्ट की ट्रैनिंग भी साथ में उपलब्ध
करवाई जाती है.
इसलिए, आप अपने बजट और इंस्टीट्युट की साख
को मद्दे नजर रखते हुए. उसका चयन करें और एडमिशन लेकर ट्रैनिंग शुरु करें.
इस
ट्रैनिंग के दौरान आपको लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अनुभव मिलता है और पढ़ाई
पूरी होने के बाद
सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. जो आपकी योग्यता को साबित करने के लिए एक अनिवार्य
दस्तावेज होता है.
#3 किताबें खरिदें
किसी
भी स्किल को सीखने का आधार किताबें होती है. इनके द्वारा हम लेखक से आभासी रूप में
जुड़े रहते है. और उनके ज्ञान का सीधा लाभ लेते है.
इसलिए, आप सेल्फ लर्निंग और सैध्दातिंक
ज्ञान के लिए Best HTML Books बाजार से खरीदकर खुद उदाहरणों के
जरिए सीखना शुरु करें.
हमें
पूरा विश्वास है. यदि आप किताब में दिए गए निर्देशों का पालन यथावत करते है तो आप 100% वेबपेज बनाना सीख लेंगे.
#4 ऑफलाइन ट्युटोरिंग लें
वैसे
यह भी कोर्स जॉइन करने के जैसा ही है. मगर, फर्क बस इतना है कि यहाँ आप को
कोर्स वगैरह में एडमिशन नही लेते है. केवल, पड़ोस के HTML Master से ट्रैनिंग लेते है.
इस
ट्रैनिंग का फायदा किसी इंस्टीट्युट ट्रैनिंग से ज्यादा मिलता है. क्योंकि आप
सीखने वाले केवल आप होते है. और आपको काम करने का अनुभव भी मिलता है.
क्योंकि, इस तरह की ट्युटोरिंग देने वाले
अधिकतर ट्युटर फ्रीलांसर होते है. और फ्रीलांसिंग करके अपना गुजारा चलाते है.
इसलिए, इनके
पास कई-कई प्रोजेक्ट्स होते है.
#5 यूट्यूब से सीखें
आजकल
यूट्यूब सीखने का नया प्लैटफॉर्म उभर रहा है. खासकर भारत देश में तो इसका क्रेज
कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ता है.
चुंकि, यूट्यूब की पढ़ाई मुफ्त है. इसलिए, स्टुडेंट्स इसे प्राथमिकता देते है.
मगर, यूट्यूब पर उपलब्ध HTML Videos को हम क्वालिटी के लिहाज से ज्यादा
महत्वपूर्ण नहीं मान सकते है. और ना ही विश्वसनीय सोर्स से इस प्रकार से वीडियो
बनाए जाते है. इसलिए, यूट्यूब
लर्निंग को हमेशा शक की दृष्टि से देखा जाता है. और इसे कम विश्वसनीय मानते है. बाकि
फैंसला आपको करना है.
आपने क्या सीखा?
इस
लेख में आपने जाना कि HTML क्या
होती है, HTML फुल
फॉर्म क्या है? साथ
ही आपने जाना कि HTML का
उपयोग कैसे और कहाँ होता है? और HTML कैसे
सीखते है?
हमे
उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको एचटीएमएल से संबंधित
कोई भी सवाल या विचार है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
#BeDigital
Webpage क्या
है और एक वेबपेज कैसे बनाये हिंदी में जानकारी
क्या आप जानते है अभी आप एक Webpage (वेबपेज) को ही पढ रहे है. चौंकिए मत ये सच
है! आप एक HTML
Document को ही पढ रहे
है. और थोडी ही देर में जान जाऐंगे कि एक वेबपेज क्या है? एक HTML Document क्या होता है?
इस लेख में हम आपको वेबपेज के बारे में पूरी
जानकारी दें रहे है. आपको इस लेख में एक वेबपेज क्या है? (What is a
Webpage in Hindi?), वेबपेज की परिभाषा, वेबपेज के प्रकार, वेबपजे कैसे बनाते है? आदि सवालों के जवाब मिल जाऐंगे.
इसके अलावा हम आपको एक वेबपेज और वेबसाइट में
अंतर के बारे में भी जानकारी देंगे. समझने में सहायता के लिए इस लेख के प्रत्येक
भाग को अलग-अलग बांट दिया है.
Table
of Content
1.
वेबपेज क्या होता है?
2.
वेबपेज के विभिन्न प्रकार
3.
वेबपेज और वेबसाइट में अंतर
4.
वेबपेज कैसे बनाते है?
5.
आपने क्या सीखा?
Webpage
क्या है – What is a Webpage in
Hindi?
Webpage, इंटरनेट पर उपलब्ध एक HTML Document होता है, जिसे वेब ब्राउजर द्वारा पढ़ा जाता है.
प्रत्येक वेबपेज का एक विशिष्ट वेबपता होता है जिसके जरिए इसे कोई भी व्यक्ति
एक्सेस कर सकता है. वेबपेज में साधारण टेक्स्ट के साथ ग्राफिक्स, वीडियो, ओडियो, हाइपरलिंक्स तथा अन्य सामग्री समाहित होती
है.
वेबपेज को HTML Document भी कहते है क्योंकि वेबपेज को मुख्यत: HTML में ही लिखा जाता है. HTML भाषा के अलावा इन्हे अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं में भी लिखा जाता है.
इन वेबपेजों को
ऑनलाइन स्टोर करने के लिए वेब सर्वरों का उपयोग होता है. ये वेब सर्वर हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहते है. इसलिए, इनमे उपलब्ध जानकारी 24×7 एक्सेस की जा सकती है.
किसी एक टॉपिक पर मौजूद सभी वेबपेजों को
वेबमास्टर्स (वेबपेज लिखने वाले) एक ही सर्वर पर रख लेते है. और इस वेब सर्वर को
एक नाम दे दिया जाता है. जिसे आम भाषा में वेबसाइट कहते है.
जैसे; teachask.com ऑनलाइन ट्युटोरियल्स के वेपबेजों का कलेक्शन
है. इसलिए,
हमने हमारे
सर्वर का नाम teachask .com रखा है.
दुनिया का पहला
वेबपेज किसने और कब बनाया?
दुनिया का पहला वेबपेज अथवा HTML Document माननीय Sir
Tim Berners Lee द्वारा सन 1991
में बनाया गया
था. पहले वेबपेज को लिखने के लिए HTML भाषा का उपयोग किया गया था. और आज भी इस भाषा का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता
है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वेबपेज पर जाएं –
वेबपेज कैसे ओपन
करते हैं –
How to Open a Webpage in Hindi?
·
स्टेप: #1
– एक ब्राउजर ओपन
कर लिजिए
·
स्टेप: #2
– ब्राउजर की सर्च
बार में URL
टाइप कीजिए
·
स्टेप: #3
– टाइप करने के
बाद एंटर या ओके दबाएं
·
स्टेप: #4
– वेबपेज देंखे
आइए, अब इसे प्रोसेस को विस्तार से समझते है. और जानते है कैसे आप एक वेबपेज को ओपन
कर सकते है.
Step:
#1 – ब्राउजर ओपन
करें
सबसे पहले एक ब्राउजर ओपन कर लिजिए. यह प्रोग्राम आपके कम्प्यूटर और स्मार्टफोन दोनों के साथ फ्री आता है. जैसे; गूगल क्रोम ब्राउजर, इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि.
Step:
#2 – ब्राउजर की सर्च
बार में URL
टाइप कीजिए
आपको याद हो तो
हमने ऊपर बताया था कि प्रत्येक वेबपेज का एक विशिष्ट वेबपता होता है. इसे ही URL (Uniform Resource Locator) कहते है.
आप जिस वेबपेज
को ओपन करना चाहते है उसका वेबपता ब्राउजर की सर्च बार में टाइप करना है. समझने के लिए आप http://teachask.blogspot.com टाइप करें.
Step:
#3 – एंटर या ओके
दबाएं
एड्रेस टाइप
करने के बाद सर्च करने के लिए एंटर या फिर ओके बटन दबाएं. ऐसा करते ही ब्राउजर इस
वेबपेज को इंटरनेट पर ढूँढ़ना शुरु कर देगा और कुछ ही सैकण्ड में आपके
सामने इस यूआरएल से जुड़ा वेबपेज सामने होगा.
Step:
#4 – वेबपेज देंखे
आपके सामने वेबपेज खुल चुका है. इस वेबपजे
में मौजूद जानकारी को देंखे, समझे और समझ ना आए तो कमेंट करके वेबमास्टर से पूछे.
तो इस तरह आप एक वेबपेज को अपने कम्प्यूटर या
मोबाइल फोन में ओपन कर सकते है.
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि मुझे
वेबपेज का यूआरएल कैसे पता चलेगा. इंटरनेट पर तो करोड़ों वेबपेज मौजूद है?
आपने सही सवाल
पूछा है और यह समस्या वेब निर्माताओं ने समझ ली थी. इसलिए, इसका समाधान निकाला – सर्च इंजन.
सर्च इंजन एक ऐसी वेबसाइट होती है जो इंटरनेट
पर मौजूद वेबपेजों को इकट्ठा करके अपने डेटाबेस में टॉपिक अनुसार छांटकर रखती है.
और यूजर्स के लिए इन वेबपेजों को ढूंढ़ने के लिए सर्च टूल मुहैया कराती है.
गूगल सर्च इंजन, बिंग सर्च इंजन, याहू सर्च इंजन आदि वेबसाइटों का यहीं काम
है. और आप इस वेबपेज को गूगल के द्वारा ढूँढ़्कर ही पहुँचे है.
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
इंटरनेट से जानकारी कैसे सर्च करते है. इस गाइड को पढ़ सकते है. यहां पर हमने सर्च
इंजनों द्वारा मन पसंद जानकारी ढूँढ़ने के बारे में बताया हुआ है.
वेबपेज के
विभिन्न प्रकार –
Types of Webpage in Hindi
Webpage की प्रकृति और बनावट को समझने के लिए वेबपेज
के दो प्रकार बताए गए है.
1.
Static
Webpage
2.
Dynamic
Webpage
1.Static
Webpage
एक Static Webpage जिसे Flat Page भी कहा जाता है, एक साधारण HTML Document होता है. Static Webpage को केवल HTML और CSS से ही बनाया जाता है.
आप एक Static Webpage की तुलना Newspaper और Magazine Article से कर सकते है. इस तरह के वेबपेज में User यानि कि हम कोई परिवर्तन नही कर सकते है. इसे
केवल Webmaster
ही Change कर सकता है.
इन वेबपेजों में मौजूद जानकारी भी बहुत लंबे
समय तक एक जैसी ही बनी रहती है. बहुत ही कम अपडेट होती है.
एक स्टैटिक वेबपेज का फाइल एक्सटेंशन .html, .htm होता है. चैक करने के लिए अपने ब्राउजर की
सर्च बार देखिए और इस वेबपेज का यूआरएल देखिए क्या लिखा हुआ है.
2.
Dynamic Webpage
एक Dynamic Webpage बिल्कुल Static Webpage के विपरीत होता है. यह वेबपेज समय के अनुसार
बदलता रहता है. जैसे एक News
Site पर हमेशा Current Time की News पहले दिखाई जाती जाती है और अन्य खबरें बाद में दिखाई देती है.
Dynamic Webpages को बनाने के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया
जाता है,
उसे सामुहिक रूप
में DHTML
नाम दिया गया
है. DHTML
की Full Form Dynamic
Hypertext Markup Language है.
इन वेबपेजों पर वेबमास्टर के अलावा आप और हम
भी जानकारी जोड़ सकते है. इसलिए, वेबपेज जल्दी-जल्दी अपडेट होते रहते है.
ड्यानामिक
वेबपेजों को स्क्रिप्ट द्वारा लिखा जाता है. इसलिए, इनका फाइल एक्सटेंशन .php, .cgi, .pl, .asp होता है. यह केवल कुछ ही नाम है यह संखा
दर्जनों हो सकती है.
वेबपेज और
वेबसाइट में अंतर –
Difference between a Webpage and Website in Hindi
एक वेबसाइट और वेबपेज में क्या अंतर होता है?
यह सवाल एक साधारण इंटरनेट यूजर को हमेशा ही Confused करता है. और इस उलझन के कारण कुछ लोग वेबपेज
और वेबसाइट दोनों को एक ही चीज समझने लगते है.
लेकिन, हम आपको बताना चाहेंगे कि वेबसाइट और वेबपेज दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु
है. और दोनों एक दूसरे से परस्पर (Interconnected) जुडे हुए है.
वेबपेज और वेबसाइट में अंतर
वेबपेज |
वेबसाइट |
|
|
वेबपेज एक HTML Document होता है. |
वेबसाइट, ऐसे वेबपजों का समूह होता है. |
|
वेबपेज को फ्री बनाया जा सकता है. |
जबकी एक वेबसाइट को बनाने के लिए पैसा
चुकाना पड़ता है. तब जाकर एक लाइव वेबसाइट ऑनलाइन रह पाती है. |
|
वेबपेज बनाने के लिए किसी वेबसाइट की
जरूरत नहीं पड़ती है. |
लेकिन, एक वेबसाइट को बनाने के लिए बहुत सारे वेबपेजों की
आवश्यकता पड़ती है. |
|
वेबपेज को साधारण नोटपेड से ही बनाया
जा सकता है. |
जबकि, एक वेबसाइट को बनाने के लिए विभिन्न टूल्स की जरूरत पड़ती
है. |
|
वेबपेज बनाने के लिए ज्यादा एडवांस
जानकारी की जरूरत नहीं पड़ती है. |
अगर, आप एक वेबसाइट बनाएंगे तो आपको विभिन्न वेब टेक्नोलॉजी की
जानकारी होनी जरूरी है. |
Webpage
कैसे बनाये – How to Create a
Webpage?
एक वेबपेज को
बनाना बहुत आसान है आप खुद अपने लिए एक वेबपेज बना सकते है. एक वेबपेज को बनाने के
लिए आपको HTML,
Web Browser और एक Text Editor जैसे, Notepad की जरूरत पडेगी.
और एक सामान्य Computer में वेब ब्राउजर और एक Text Editor तो Install रहते है. और HTML Coding आपको सीखनी पडती है.
रही बात एक वेबपेज बनाने की तो यह एक Technical Work है. जिसके लिए आपको थोडा Technical Knowledge होना जरूरी है.
इसलिए हमने यहाँ वेबपेज बनाने के बारे मे
जानकारी नही दी है. हमने एक वेबपेज कैसे बनाये? नाम से एक अलग Tutorial
लिखा है. आप यहाँ
जाकर वेबपेज को बनाने के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको वेबपेज के बारे में
पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि एक वेबपेज क्या होता है? वेबपेज के प्रकार, वेबपेज कैसे बनता है?
इसके अलावा आपने एक वेबपेज और वेबसाइट में
अंतर के बारे में भी जाना है. हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए
उपयोगी साबित होगा.
यदि आपको वेबपेज के बारे में कुछ भी Confusion है तो आप Comment के माध्यम से अपनी Confusion के बारे में बता सकते है. हमे आपको जवाब देने
में खुशी होगी.
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर
करें ताकि उन्हे भी वेबपेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएं.
#BeDigital
HTML सीखने के लिए Right Tools and
Skills की जानकारी.
HTML
को सीखने के लिए आवश्यक Tools और Skills
क़े बारे में जानीए.
HTML
Codes लिखने के लिए और
HTML
से Website बनाने से पहले ये जानना जरूरी है कि आप और
आपका Computer HTML Codes लिखने के लिए बिल्कुल तैयार है? क्योंकि HTML को लिखने और HTML
से Website बनाने के लिए कुछ Technical Skills और Tools की जरूरत पडती है. जिनकी सहायता से HTML Codes को लिखा और देखा जाता है.
इस Lesson में हम आपको HTML Codes को लिखने के लिए आवश्यक Technical Skills और कुछ जरूरी Right Tools के बारे में ही बताऐंगे. ताकि यह पक्का हो
सके कि आप और आपका कम्प्युटर HTML Codes से Webpage बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस Lesson को हमने निम्न भागों में विभाजित किया है.
Table
of Content
1.
HTML लिखने के लिए आवश्यक Technical Skills
o Computer Fundamentals का ज्ञान – Knowledge of Computer
Fundamentals
o Keyboard की जानकारी – Knowledge of Keyboard
2.
HTML लिखने के लिए जरुरी Right Tools
o Text Editor
o Web Browser
3.
आपने क्या सीखा?
1.
HTML लिखने के लिए
आवश्यक Technical
Skills
1. Computer Fundamentals का ज्ञान – Knowledge of Computer
Fundamentals
HTML
लिखने के लिए
सबसे जरूरी है आपको Computer
Fundamentals की Knowledge होनी चाहिए. इसके लिए आपको कुछ Computer Basics Functions
के बारे मे
अच्छी तरह से पता होना चाहिए. आपको कम्प्युटर को चालु करना, कम्प्युटर मे फोल्डर बनाना, कम्प्युटर में फाईल सेव करना, पहले से Save File को Open करना, किसी भी Computer Program को Run करना और उसे Close करना आदि Basics Tasks आना जरूरी है.
यदि आपको Computer Fundamentals की जानकारी नही है, तो आप हमारे Computer Tutorials को पढकर Computer Basics की जानकारी हिंदी में ले सकते है. क्योंकि
हमारे Computer
Tutorials Hindi भाषा में उपलब्ध
है.
2. Keyboard की जानकारी – Knowledge of Keyboard
यदि आपको Computer Programming की जानकारी है तो आप अच्छी तरह से जानते
होंगे?
कि Programming Languages की Coding की जाती है. इसी तरह HTML Language की भी Coding की जाती है. इसी तरह HTML Coding को HTML Tags के माध्यम से किया जाता है. जिसके लिए हमे
की-बोर्ड का उपयोग करना पडता है. इसलिए आपको कम्प्युटर की-बोर्ड की जानकारी भी होना जरूरी है.
आपको की-बोर्ड में उपलब्ध बटनों (Keys) के नाम पता होना चाहिए और Keyboard Keys का उपयोग करना भी आना जरूरी है. हमने Computer Keyboard और इसके उपयोग के बारे में एक Lesson अलग से बनाया हुआ है. आप इस Lesson को पढकर की-बोर्ड के बारे में पूरी जानकारी
ले सकते है.
HTML
लिखने के लिए
जरुरी Right
Tools
HTML के लिए जरुरी Right Tools के बारे में आपको सही जानकारी होना जरूरी है.
क्योंकि कुछ लोग समझते है कि HTML Coding करने के लिए हमे बाहर से Tools खरीदने पडते है. लेकिन,
ये बात बिल्कुल
सही नही है. क्योंकि आपके कम्प्युटर में पहले से ही ये Tools उपलब्ध है. और आपको इनके लिए एक पैसा भी खर्च
नही करना है.
तो आईए जानते है कि HTML Programing करने के लिए जरूरी Tools कौन-कौनसे है? और इन Tools
का नाम क्या है? और ये Tools आपके कम्प्युटर में कहाँ उपलब्ध है?
1. Text Editor
HTML
Document एक Simple Text File होती है. जिसके लिए हमें एक Simple Text Editor की जरूरत पडती है. आप इस कार्य के लिए Notepad का उपयोग कर सकते है. जो आपके Windows PC में पहले से ही Install होता है.
Notepad
HTML Code लिखने के लिए एक
Perfect
Tool है. इसलिए आप HTML Document बनाने के लिए Notepad का उपयोग ही करें. HTML Coding के लिए Rich Text Editor जैसे MS Word का उपयोग बिल्कुल ना करें.
2. Web Browser
HTML
Coding को पढने के लिए Web Browser की जरूरत पडती है. यदि आप एक HTML Document को Notepad में Open करेंगे तो आपको HTML
Tags के अलावा कुछ
नही दिखेगा.
इसलिए HTML Tags को समझने के लिए ब्राउजर का उपयोग किया जाता
है. एक इंटरनेट ब्राउजर HTML
Tags को समझता है और
उसके अर्थ को हमे दिखाता है. जैसे हम HTML Document में Heading लिखना चाहता है. तो इसके लिए हम HTML Heading Tags का उपयोग करते है. Browser इस HTML Heading Tags को पढता है और इसे समझता है. इसके बाद हमे Heading दिखाता है.
आपके कम्प्युटर में पहले से ही एक सुरक्षित
और उपयोगी ब्राउजर Install
रहता है. जिसका
नाम Internet
Explore है. इसे सिर्फ IE के नाम से भी जानते है. आप इसके अलावा Google Chrome या फिर Mozilla Firefox का भी इस्तेमाल कर सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस Lesson में आपने जाना कि HTML Codes को लिखने के लिए जरूरी Technical Skills और आवश्यक Right Tools कौन-कौनसे है? हमें उम्मीद है कि यह Lesson
आपके लिए उपयोगी
साबित होगा. यदि आपके पास इस Lesson से संबंधित कोई विचार है तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते है.
Basic HTML Web Page Structure in Hindi.
HTML
Document के Basic Structure की पूरी जानकारी.
HTML
Document या एक HTML Page का निर्माण HTML Elements और HTML Tags से होता है. HTML Page को आप Webpage के नाम से भी जानते है.
एक अखबार (Newspaper) या पत्रिका लेख (Magazine Article) की बनावट के अनुरूप ही एक HTML Page का Structure होता है. एक सामान्य पत्रिका लेख में Headings (शीर्षक), Paragraphs, Sub-headings (उपशीर्षक) आदि होते है. ठीक यही चीजे एक Basic HTML Document में भी होती है.
एक HTML Document में भी शीर्षक, Paragraphs तो होते ही है. इनके अलावा भी कई और चीजे एक HTML Page में होती है. जिनके बारे में नीचे बताया जा
रहा है.
Table
of Content
1.
HTML Page Structure
o The Doctype Element
o The html Element
o The head Element
o The body Element
2.
आपने क्या सीखा?
HTML Web Page Basic
Structure
एक Basic HTML Document Structure चार चीजों से मिलकर बनता है. जिन्हें आप नीचे
Image
में देख सकते
है.
1.
The
Doctype Element
2.
The
html Element
3.
The
head Element
4.
The
body Element
ये चार चीजे या यूँ कहे कि चार HTML Tag एक HTML Document का ढाँचा या कंकाल (Skeleton) बनाते है. इस HTML Page के कंकाल के ऊपर हमारा सारा कार्य निर्भर
रहता है. ये चार HTML
Tags एक HTML Page Structure में शामिल होते है. आईए अब प्रत्येक HTML Tag के बारे में जानकारी लेते है.
1.
The Doctype Element
DOCTYPE Element का पूरा नाम Document Type Definition है. इस Tag से हमे Document
Type और HTML Version इन दो चीजों के बारे में जानकारी मिलती है.
Document
Type Computer को बताता है कि यह एक HTML Document है. और HTML Version से हमे HTML Version की जानकारी मिलती है कि इस HTML Document में HTML का कौनसा Version
इस्तेमाल किया
गया है.
HTML
Version और Document Type Declaration
का उपयोग Browser द्वारा HTML Page को सही तरह और पूरी तरह समझने के लिये किया
जाता है. इसलिए Doctype
Declaration को हमे HTML Page बनाते समय जरूर लिखना चाहिए.
2.
The html Element
Doctype Declaration के तुरंत बाद Opening <html> Tag को लिखा जाता है. HTML Element
HTML Page का Root Element होता है. Opening HTML Tag <html> और Closing HTML Tag </html> के बीच में ही अन्य HTML Tags को लिखा जाता है.
3.
The head Element
Head Element के द्वारा HTML Document के Head Part को Define किया जाता है. इस Element की HTML Page में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
Head
Element का उपयोग Browsers और Search Engines को HTML Document यानि Webpage के बारे में सूचना (Information) देने के लिए किया जाता है.
HTML के Head Element में एक Title element लिखा जाता है. Title Tag के द्वारा HTML Document का Title लिखा जाता है. Document Title Browser
Window और SERPs यानि Search Engine Result Pages में दिखाई देता है.
Title के अलावा एक Webpage के बारे में अतिरिक्त जानकारी Meta Tag द्वारा लिखि जाती है. इस जानकारी में Page Description,
Keywords, Page Authorship Information, Author Name, Character Encoding, Browser
Instruction आदि शामिल है.
इस जानकारी को सामूहिक रुप में Meta Data कहा जाता है. Meta
Data Users के लिए उपलब्ध
नही रहता है. क्योंकि यह जानकारी Actual Content का हिस्सा नही होती है.
कुछ External Resources जैसे JavaScript, External StyleSheets भी Head Element में ही जोडी जाती है. External Page Resources को HTML Document में जोडने के लिए Link Tag का उपयोग किया जाता है.
4.
The body Element
आपको जो हिस्सा इस Lesson में दिखाई दे रहा है. वो सभी Body Element के भीतर ही लिखा गया है. अर्थात एक Webpage का जो भाग हमें Browser Window में दिखाई देता है. वो सबकुछ Body Tag में लिखा जाता है.
Body Tag एक HTML Document का Main Container होता है. Page Headings, Paragraphs, Sub-headings को Body Element के भीतर ही लिखा जाता है. Graphics, Multimedia
Files, या अन्य कोई भी
जानकारी जो आप User
को दिखाना चाहते
है. इसी Element
के अंदर लिखी
जाती है.
आपने क्या सीखा?
इस Lesson में हमने आपको HTML Page Structure के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना
कि एक HTML
Page Structure को बनाने के लिए
चार HTML
Tags का उपयोग किया
जाता है. जिनमें DOCTYPE,
HTML Element, Head Element और Body
Element शामिल है. हमे
उम्मीद है कि यह Lesson
आपके लिए उपयोगी
साबित होगा. और आपको HTML
Page Structure को समझने में
मददगार साबित होगा.
Write Your First HTML Document in Hindi.
HTML
से अपना पहला Web Page बनाना
HTML से Webpage बनाना बहुत ही आसान है. आप सिर्फ Basic HTML Tags का उपयोग करके Webpage Create कर सकते है. Webpage के साथ-साथ HTML से Website
बनाना भी सरल
है.
इस Tutorial में हम आपको HTML से Webpage
बनाने की पूरी
जानकारी देंगे. आप हमारे साथ HTML से अपना पहला HTML
Document Create करेंगे.
Table
of Content
1.
HTML से Webpage
बनाने का तरीका
o एक Text Editor Open कीजिए
o HTML Code लिखिए
o HTML File को Save कीजिए
o HTML File को Browser में Open कीजिए
2.
आपने क्या सीखा?
HTML से First Webpage बनाने का तरीका
Step:
1 एक Text Editor Open कीजिए
अपना First HTML Webpage बनाने के लिए सबसे पहले तो एक Simple Text Editor को Open कीजिए. इसके लिए आप Notepad
का उपयोग कर
सकते है. Notepad
शुरुआत करने के
लिए सबसे अच्छा टूल है.
Step:
2 HTML Code लिखिए
Notepad
को Open करने के बाद आपको इसमें कुछ HTML लिखनी है. आप नीचे लिखे HTML Program को अपने नोटपैड में Copy कर सकते है. या फिर इस HTML Program को Keyboard की मदद से लिख सकते है.
इस Example में हमने एक HTML Document के सामान्य Structure में काम आने वाले Tags को Use किया है. आप एक HTML
Document Skeleton के बारे में
अधिक जानकारी के लिए हमारे इस Lesson को पढ सकते है. इस Lesson
का URL नीचे दिया गया है.
<!DOCTYPE
html>
<html>
<body><h1>My First Heading</h1><p>My first
paragraph.</p>
</body>
</html>
Example को समझिए
1.
<!DOCTYPE html> HTML Tag Document को Define करता है.
2.
<html> Tag एक HTML Document का मुख्य Tag होता है. जिसके अंदर सारी HTML को लिखा जाता है.
3.
<body> Tag में एक HTML Document का Visible Part लिखा जाता है. जो हिस्सा हमे एक Webpage में दिखाई देता है. उसे Body Tag के अंदर ही लिखा जाता है.
4.
<h1> Tag का उपयोग Heading बनाने के लिए किया जाता है. HTML में h1 से h6 तक की Heading होती है.
5.
<p> Tag का उपयोग HTML Document में Paragraph लिखने के लिए किया जाता है.
Step:
3 HTML File को Save कीजिए
ऊपर जो आपने HTML लिखि है. उसको अब अपने Computer में Save कीजिए. HTML
File को Save करना इतना ही आसान है जितना कि अन्य फाईल को Save करना. यदि आपको HTML File को Save करना नही आता है. तो आप नीचे बताए गए Tutorial को जरूर पढीए. इस Tutorial में हमने एक HTML Document को ठीक प्रकार से Save करने के बारे में बताया है.
HTML
File को Save करने के लिए File पर जाए. इसके बाद Save पर जाए. या फिर की-बोर्ड सेे Ctrl + S दबाएं. अब आपके सामने एक SaveAs Dialog Box खुलेगा. यहाँ अपनी फाईल का नाम लिखे. नीचे चित्र देंखे. जैसे; firstwebpage.html, Encoding में UTF-8 चुने. और इसके बाद Save बटन पर क्लिक कीजिए.
Note: HTML File Name में .html जरूर लिखें. .html HTML Document का File Extension होता है.
Step:
4 HTML File को Browser में Open कीजिए
अब आपका First HTML Document बिल्कुल तैयार हो चुका है. अब HTML Codes से बने वेबपेज को देखना है. इसके लिए हमे
अपनी Saved
File को Open करना है. फाईल को खोलने के लिए इसके ऊपर माऊस
से डबल क्लिक कीजिए. आपकी फाईल आपके Default Browser में Open हो जाएगी. जो आपको कुछ इस प्रकार की दिख रही होगी.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको HTML से Webpage/Website बनाना सिखाया है. आपने इस Tutorial द्वारा अपना पहला Webpage बनाया है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको अपना First HTML Webpage Create
करने में कोई भी
परेशानी आए तो आप हमे Comment
के माध्यम से
बता सकते है.
HTML Document को Save
कैसे करें?
एक HTML Document को Save करने की पूरी
जानकारी
एक HTML Document को Save करना उतना ही आसान है जितना कि एक Simple Text Document को Save करना. आप कुछ ही मिनटों में एक Simple Text File को एक HTML Document में Change कर लेंगे.
क्योंकि Save करने से पहले HTML Codes भी Simple Text मात्र ही है. जब आप इन HTML Codes को अपने कम्प्युटर में Save करते है. तब यह HTML
Code एक HTML Document बन जाते है. तो आइए जानते है इस HTML Document को Save कैसे करें?
Table
of Content
1.
HTML Document को Save करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ बातें
2.
HTML Document को Save करने का तरीका
3.
आपने क्या सीखा?
HTML
Document को Save करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ बातें
1.
HTML
Document के File Name में Space का उपयोग बिल्कुल ना करें. सभी अक्षरों को एक
साथ मिलाकर ही लिखें. जैसे, firstfile.html और myfile.html आप भी इसी तरह File Name लिखें.
2.
हमेशा Small
Letters का उपयोग करें. File Name में Capital Letters का भी उपयोग ना ही करें. हो सके तो Capital Letters को File Name में शामिल ना करने की कोशिश करें.
3.
File
Name में Special Characters (जैसे, $ # % @ आदि) का उपयोग भी ना करें. आप File Name को ज्यादा पठनीय (Readable) बनाने के लिए Hypen अथवा Dash (-) या फिर Underscore (_) का उपयोग कर सकते है.
4.
अंतिम,
लेकिन सबसे
महत्वपूर्ण File
Name के आगे .html जरूर लिखें. .html एक HTML Document का File Extension होता है. जो कम्प्युटर को बताता है कि यह एक HTML Document है.
HTML Document को Save करने का सही तरीका
1. सबसे पहले Menu Bar से File Menu पर क्लिक कीजिए. Menu Bar आपके Text Editor में बांए कोने में सबसे ऊपर मौजूद है.
2. File Menu से आपको Save पर क्लिक करनी है. या आप Direct Keyboard से Ctrl+S भी दबा सकते है.
3. ऐसा करने पर आपके सामने Save As Dialog
Box खुलकर सामने
आएगा. यहाँ से आपको तीन जरूरी कार्य करने है. जो नीचे Screenshot मे दिखाए गए है.
1.
सबसे पहले अपने HTML
Document को Save करने के लिए जगह का चुनाव कीजिए. यानि आप
अपने कम्प्युटर में कहाँ पर अपनी HTML File को Save करना चाहते है. हम आपको सलाह देंगे कि आपको इस कार्य के लिए कम्प्युटर में नया फोल्डर बनाना चाहिए. फिलहाल Desktop आपके लिए सही विकल्प है.
2.
जगह का चुनाव करने के बाद आपको HTML Document का File Name देना है. जैसे हमने first-html-page.html नाम दिया है. आप अपने हिसाब से HTML File का नाम दे सकते है. लेकिन इस File Name के आगे .html लिखना ना भूले. HTML Document को Save करते समय इस बात को हमेशा ध्यान रखें.
3.
File
Name देने के बाद आप Save पर क्लिक करदें. आपका HTML Document Save हो जाएगा.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको HTML Document को Save करने का तरीका बताया है. हमे उम्मीद है कि इस Tutorial को पढने के बाद आप भी अपने HTML Document को सही तरह से Save कर पाऐंगे. यदि आपको HTML Document को Save करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आए तो आप हमे comment के माध्यम से बता सकते है.
HTML File को Open कैसे करें?
HTML
File को Open करने की पूरी जानकारी
HTML Document को Open करना किसी अन्य File
को Open करने के समान ही आसान कार्य है. आप एक HTML File को विभिन्न तरीकों से Open कर सकते है.
यदि आप HTML Document को एक Webpage के रूप में देखना चाहते है, तो आपको HTML File को Browser में Open करना चाहिए. और यदि आप एक HTML File को Edit
करना चाहते है, या फिर HTML Document के Source Code को देखना चाहते है? तो आपको HTML File को Notepad में Open करना चाहिए.
इस Turorial में आप जानेंगे कि एक HTML Document को Browser में Open कैसे करें?
और एक HTML Document को Notepad में कैसे Open करें?
इसके अलावा आप
ये भी जान पाऐंगे कि एक HTML
File को Browser में कब Open करना चाहिए?
और Notepad में कब Open करना चाहिए.
Table
of Content
1.
HTML Document को Open करने की विधियाँ
o HTML File को Browser में Open करना
o HTML File को Notepad में Open करना
2.
आपने क्या सीखा?
HTML Document को Open करने की विधियाँ
जैसा हमने ऊपर बताया आप एक HTML Document को दो तरीको से Open कर सकते है.
1.
HTML
File को Browser में Open करना
2.
HTML
File को Notepad में Open करना
1.
HTML File को Browser में Open करने का तरीका
1. पहले से Save HTML Document को Open करने के लिए सबसे पहले उस जगह पर जाए. जहाँ पर आपका HTML Document Saved है.
2. जब आपको HTML Document मिल जाए तो आप इस HTML File पर Mouse से Double Click (Right Click
को जल्दी से दो
बार दबाना) कीजिए.
3. Double Click करते ही आपका HTML Document आपके Default Browser में Open हो जाएगा. यह कुछ इस प्रकार का हो सकता है. नीचे चित्र देंखे.
4. यह कोई जरूरी नही है कि सभी HTML Document ऊपर चित्र मे दिखाए अनुसार ही हो. यह चित्र
तो एक Simple
HTML Document का नमूना है. जो
सिर्फ सिखाने के उद्देशय से बनाया गया है. एक HTML Document इस Turorial के जैसा भी हो सकता है. जिसे आप अभी पढ रहे
है.
2.
HTML File को Notepad में Open करने का तरीका
ऊपर आपने एक HTML Document को Browser में Open करने का तरीका जाना है. अब हम एक HTML File को Notepad में Open करने का तरीका जानेंगे. तो आइए HTML File को Notepad में Open करते है.
1. सबसे पहले आप जिस HTML File को Notepad में Open करना चाहते है. उस File
को अपने
कम्प्युटर में ढूँढ ले. यानि कि जहाँ पर आपका HTML Document Save है.
2. जब आप HTML File तक पहुँच जाए. इसके बाद इस File के ऊपर Right Click दबाएं.
3. Right Click दबाने पर आपके सामने एक Menu Open होगी. जिसमें से आपको Open With और इसके बाद Notepad पर क्लिक करनी है.
4. ऐसा करने के बाद HTML File Notepad में खुल जाएगी. जिसमें आपके द्वारा लिखे गए HTML Codes दिखाई दे रहे होंगे.
आपने क्या सीखा?
इस Turorial में हमने आपको पहले से तैयार एक HTML File को Open करना बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Turorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और आप इस Turorial को पढने के बाद किसी भी HTML Document को आसानी से Open कर पाऐंगे. यदि आपको HTML
Document को Open करते समय कोई भी दिक्कत आए तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.
Webpage के HTML Source Code कैसे देंखे –
View Source Code in Hindi.
Webpage
के HTML Source Code देखने का तरीका
इस Website या Blog का Design
कितना सुंदर और
आकर्षक (Beautiful
& Attractive) है. अगर इस Website के Design का Source Code मुझे पता चल जाए तो मैं भी अपने Blog का Design ऐसा ही बनाउंगा.
एक Website कैसे बनती है? Website के पीछे HTML Coding कैसे की गई है? इस Website में HTML Tags का उपयोग कैसे किया गया है? आपके मन मे भी ऐसे विचार जरूर आते होंगे?
अगर आप एक Programming Student है तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि फंला Website की Coding या Programming कैसे की गई है? और Source
Code को देखने के बाद
ही आपकी जिज्ञासा शांत होगी.
तो आइए जानते है कि HTML Document के Source Code कैसे देखे जाते है? और Source Code देखने के क्या फायदे है?
Source Code देखने के तरीको के बारे में बताने से पहले हम
आपको Source
Code के बारे में कुछ
जानकारी देना चाहेंगे. ताकि आपको Source Code की पूरी जानकारी हो जाए.
Table
of Content
1.
Source Code का परिचय –
Introduction to Source Code.
2.
क्या किसी Website
के Source Code को देखना Legal कार्य है?
3.
क्या View
Source Code के द्वारा किसी Blog Website के संपूर्ण Coding को देखा जा सकता है?
4.
किसी Website
या Blog के HTML Source Code को देखने के फायदे क्या है?
5.
HTML Document के Source Code देखने का तरीका
o Right Click द्वारा Source Code देखना
o Webpage के URL में “view-source” लिखकर Source Code देखना
6.
Mobile Phone में Source Code देखने का तरीका
7.
आपने क्या सीखा?
1. Source Code का परिचय – Introduction to Source Code
आप किसी भी Website या Blog का source
Code आसानी से देख
सकते है. आप इंटरनेट ब्राउजर द्वारा किसी भी Webpage का HTML Source Code देख सकते है. क्योंकि ब्राउजरों में View Source Code Feature
Inbuilt रहता है. इसलिए HTML Document का Source Code View करने के लिए अलग से Tool की जरूरत नही रहती है. और ना ही इसके लिए
आपको इंटरनेट की जरूरत पडती है.
जब हम किसी Webpage का HTML Source Code देखते है तो हम Result Page के Source Code देख रहे होते है. Actual Code हम नही देख पाते है.
अब आप ये सोच रहे होंगे कि Source Code View करते समय क्या संपूर्ण Source Code दिखते है या कुछ खास Code ही दिखाए जाते है?
इस सवाल का जवाब Webpage के प्रकार पर निर्भर करता है. आप एक Static Website (जो सिर्फ HTML और CSS
से बनी है) की
लगभग पूरी Coding
को देख सकते है.
और एक Dynamic
Website की सिर्फ Result Page की Coding को देख सकते है. इस बारे में हमने आगे भी
बताया है.
2. क्या किसी Website के Source Code को देखना Legal कार्य है?
आपको ऐसा एक भी Web Developer, Web
Designer, Web Master नही मिलेगा.
जिसने किसी अन्य Website
के Source Code को Copy नही किया है. हर पेशेवर Programmer दूसरी Sites
के Source Code को देखकर ही अपनी Skills को माझंते है.
अगर आप किसी दूसरी Website के Source Code का इस्तेमाल एक Learning Tool की तरह करते है तो यह कार्य पूरी तरह Legal और सुरक्षित है. यदि आपने Source Code को अपनी Site या Blog
के Design में इस्तेमाल कर लिया तो आप एक Illegal कार्य कर रहे है. जो आपको जेल भी पहूँचा सकता
है.
इसलिए आप Source Code का उपयोग सीखने के लिए करें ना कि अपने Blog में Copy Past करें. क्योंकि हमें किसी की मेहनत को चुराने
का कोई हक नही है.
3. क्या View Source Code के द्वारा किसी Blog Website के संपूर्ण Coding को देखा जा सकता है?
जैसा हमने पहले भी बताया कि इस सवाल का जवाब
आपकी Website
के प्रकार पर
निर्भर करता है. यदि आप एक Static Website के Source
Code देख रहे है तो
आप लगभग सारी Coding
को देखने मे
कामयाब हो जाए. और यदि आप एक Dynamic Website के source
Code देख रहे है तो
आप सिर्फ Result
Page के Source Code देखने में कामयाब होंगे. Actual Coding आप नही देख पाऐंगे.
सभी Search Engines, Server Side Scripts जैसे PHP अपनी Queries
को Server पर Execute करते है. और हमें Result Page Show करते है. इसलिए हम सिर्फ Result Page के source Code ही देख पाते है. Actual Code नही देख पाते है. आप Search Engines, Forums,
Chats आदि सेवाओं के Source Code नही देख सकते है.
इसके अलावा External Style Sheet Files, External
JavaScrip आदि के Code भी आप नही देख सकते है. क्योंकि इनकी Coding File मुख्य Webpage से HTML Link Tag द्वारा जुडी रहती है. इन Files के Code मुख्य File
में नही लिखे
रहते है. इसलिए हम इन्हे नही देख पाते है.
4. किसी Website या Blog के HTML
Source Code को देखने के
फायदे क्या है?
Source Code देखने के कई फायदे है. दूसरी Sites के Code नजर डालने पर हमें Code
Placement के बारे मे
जानकारी मिलती है. आप अपनी खुद की Website की Programming सही तरह से कर पाते है. इन फायदों के अलावा
भी कई और भी फायदे होते है.
·
अगर आप एक Programming
Beginner है, तो Source Code आपके लिए Practical Knowledge का भंडार है. आप Source Code के जरीए Web Designing आसानी से सीख सकते है. आप Source Code को देखकर HTML Tags का सही उपयोग करना सीख सकते है. और HTML Tags के उपयोग की Practical Knowledge ले सकते है.
·
Web
Developer के लिए New Skills सीखने के लिए अन्य Sites के Source Code सबसे Best स्रोत है.
·
Website
या Blog की Quality को बनाए रखने के लिए भी Website के Source Code को देखना जरूरी होता है.
5. HTML Document के Source Code देखने का तरीका
HTML Source Code देखने के कई अलग-अलग तरीके है. इस Lesson में हम आपको दो सरल तरीकों से Source Code देखने के बारे में बताऐंगे.
1.
Right
Click द्वारा Source Code देखना
2.
Webpage
के URL में “view-source” लिखकर Source Code देखना
Right Click Menu द्वारा Source Code देखने का तरीका बहुत आसान है. आप सिर्फ कुछ
आसान से Steps
को Follow करके किसी भी Webpage का HTML Source Code देख सकते है. तो आइए Right Click द्वारा Source Code को देखते है.
1. सबसे पहले ब्राउजर को Open कीजिए. हमने यहाँ Firefox Browser का उपयोग किया है. आप अपनी पसंद के अनुसार
किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते है.
2. अब आप जिस वेबसाईट या ब्लॉग का Source Code देखना चाहते है. उसे ब्राउजर में Open कीजिए. आप चाहे तो आपके द्वारा बनाए गए किसी HTML Document को Open कर सकते है.
3.
अब आप Webpage के ऊपर Mouse की Right Click दबाएं. Right Click किसी Image या Link के ऊपर ना दबाएं. नही तो परिणाम अलग हो सकते है. इस बात का जरूर ध्यान रखें.
4. Right Click दबाने के बाद आपके सामने Right Click Menu Open होगी. यहाँ से आप View Page Source पर क्लिक कीजिए. नीचे Screenshot देखें. यह विकल्प ब्राउजर पर निर्भर करता है. इसलिए
हो सकता है,
आपके ब्राउजर
में कुछ अलग नाम हो. जैसे फायरफॉक्स में इसे View Page Source नाम दिया गया है. Internet Explorer में इस विकल्प का नाम View Source है. अन्य ब्राउजरों में भी इससे मिलता-जुलता
नाम ही होगा.
5. View Page
Source पर क्लिक करते
ही आपके सामने संबंधित Webpage
के Source Code New Window में Open हो जाऐंगे. जो कुछ इस प्रकार के हो सकते है.नीचे Screenshot देंखे.
6. Source Code को देखकर आप जान सकते है कि Actual Webpage और Source Code Page में कितनी समानता है. आपने देखा होगा कि Actual Content कुछ HTML Tags से घिरा हुआ है. जिनके नाम से आप इन Tags के उपयोग का अंदाजा भी लगा सकते है.
अब आप Right Click द्वारा तो Source Code देखने का तरीका तो जान गए है. अब हम view-source लिखकर Source Code देखने का तरीका जानेंगे.
View-Source
लिखकर Source Code देखने का तरीका
1. इस विधि में पहला और दूसरा Step तो ऊपर बताए गए तरीके के समान ही है. हम
मानकर चल रहे है कि आपके सामने ब्राउजर में कोई वेबपेज खुला हुआ है. हम यहाँ भी
उसी डॉक्युमेंट का उपयोग कर रहे है. जिसका Use हमने ऊपर किया है.
2. अब आप ब्राउजर की Address Bar में Webpage के URL के पीछे view-source लिखिए और Enter दबाएं. नीचे Screenshot देंखे.
3. Enter दबाते ही आपके सामने New Browser Window में Webpage के Source Code खुल जाऐंगे.
6. Mobile Phone में Source Code देखने का तरीका
यदि आप एक मोबाईल फोन में Webpage के HTML Source Code देखना चाहते है. तो आप Chrome Browser के Mobile Version में Source Code आसानी से देख सकते है.
Android Mobile में Source Code देखने के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीको में से
दूसरा तरीका आजमाना पडेगा. आप Chrome Browser की Address
Bar में Webpage के URL के पीछे view-source लिखिए. और Search के Icon या फिर Go
पर Tap कीजिए. आप चाहे तो Page को Refresh भी कर सकते है. जो भी आपको Suitable लगे वो आप कीजिए. आपके सामने Source Code खुल जाऐंगे.
HTML Tags in Hindi की पूरी जानकारी.
HTML Document को HTML Tags द्वारा ही Define किया जाता है. एक HTML File का निर्माण HTML Tags से ही होता है.
अब आप यही सोच रहे होंगे कि ये HTML Tag क्या होता है – What is an HTML Tag? HTML Tags कितने प्रकार के होते है – Types of HTML Tags?
HTML Tags को एक HTML Document में किस प्रकार लिखा जाता है – How to Define an HTML
Tag?
इस Lesson में हम आपको HTML Tags के बारे में पूरी जानकारी देंगे. HTML Tags को आसानी से समझने के लिए हमने इस Lesson को तीन भागों में बाँटा है.
Table
of Content
1.
HTML Tags का परिचय –
Introduction to HTML Tags in Hindi
2.
HTML Tag का Syntax
– Syntax of an HTML Tag in Hindi
3.
HTML Tags के विभिन्न प्रकार – Types of HTML Tag in Hindi
4.
आपने क्या सीखा?
HTML Tags का परिचय – Introduction to HTML Tags
HTML Tag एक साधारण शब्द या अक्षर होता है. जो Angular Brackets (<
>) से घिरा रहता
है. इस प्रकार एक साधारण शब्द/अक्षर और Angular Brackets से एक HTML Tag का निर्माण होता है. नीचे कुछ उदाहरण दिए गए
है. आप इन्हे पढकर आसानी से HTML Tag को समझ जाऐंगे.
Example
1
Form एक साधारण शब्द है. HTML Document में Form बनाने के लिए Form
Tag का उपयोग किया
जाता है. HTML
Language में Form Tag बनाने के लिए Form शब्द को Less
Than और Greater Than के बीच लिखने से HTML Form Tag का निर्माण होता है. जिसे इस प्रकार लिखा
जाएगा.
<form>…</form>
Example
2
HTML Document में Paragraph लिखने के लिए Paragraph Tag को बनाया गया है. जिसमें Paragraph शब्द का केवल P इस्तेमाल किया गया है. जिससे Paragraph Tag का निर्माण होता है. यहाँ P अक्षर को Less Than और Greater Than के बीच लिखा गया है. Paragraph Tag को इस प्रकार लिखा जाता है.
<p> Text </p>
Example
3
Text को Bold यानि गहरा करने के लिए Bold Tag का इस्तेमाल किया जाता है. Bold Tag बनाने के लिए Bold
शब्द का मात्र B को Use किया जाता है. यहाँ B
अक्षर को Less Than और Greater Than के बीच लिखा गया है. इसे इस प्रकार लिखा जाता
है.
<b> Text </b>
HTML Tag का नामकरण उनके द्वारा Define होने वाले Rules के आधार पर ही किया गया है. इसलिए Tag के नाम मात्र से ही उस Tag विशेष के उपयोग के बारे में भी आसानी से पता
चल जाता है. कुछ दिन HTML
Tags के साथ काम करने
के बाद ही आप HTML
Tags से Familiar हो जाते है.
HTML
Tag को जिस Text पर Apply किया जाता है. वह Text उसी Tag के नाम से Mark
हो जाता है.
अर्थात
<p> … </p> के बीच लिखा गया
Text
को Browser Paragraph के रूप में पहचानता है. इसलिए ही HTML को MarkUp Language कहा जाता है.
HTML Tag का कार्य Text को Define
करना होता है.
इसके बाद Interpreter
(Browser का एक Feature) टैग द्वारा Define किये गये Rule को Read
करता है. और Read करने के बाद Text को Rule
के अनुसार Display करता है.
HTML Tag का Syntax – Syntax of an HTML Tag
एक HTML Tag के तीन भाग होते है:
1.
Opening
Tag
2.
Text
3.
Closing
Tag
Opening
Tag
Opening Tag को Start Tag भी कहा जाता है. Start Tag का कार्य Browser को बताना है कि अब ये Rule Define हो रहा है. ताकि ब्राउजर उस Tag को सही तरह से Read कर सके. Opening Tag को इस प्रकार लिखा जाता है.
<Tag Name>
Text
या Content
Text
वह जानकारी होती
है;
जो Webpage में लिखनी होती है. आप जो सूचना या जानकारी
अपने Users
को बताना चाहते
है. वह Text
यहाँ लिखा जाता
है. Text
लिखने के बाद Syntax कुछ इस प्रकार दिखाई देता है.
<Tag Name> Text
Closing
Tag
Closing Tag को End Tag भी कहते है.